नयी दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़की पुलिसवालों के सामने हंगामा कर रही है। उसने पुलिसवालों के सामने ही अपने सारे कपड़े निकाल दिए और इधर-उधर घूमने लगी। न्यूड होकर लड़की कभी पुलिसवालों से लड़ती है तो कभी टेबल पर रखी चीजें फेंक रही थी।
लड़की कभी पुलिसवालों की तरफ उंगली उठाकर कुछ कहती है तो कभी अपने पेट को पीटने लगती है। लड़की के इस तमाशे के सामने पुलिसवाले कुछ भी नहीं कर पाते। वो चुपचाप लड़की का तमाशा देखते रहते हैं। पुलिसवाले उसे पह ले के लिए शॉर्ट्स देते हैं।लड़की उसको पहन तो लेती है पर शांत नहीं होती। मीडिया की खबरों के मुताबिक वीडियो गुजरात के अहमदाबाद के किसी पुलिस थाने का है। देखिए थाने में लड़की का बवाल…
The post ऐसा क्या हुआ कि थाने में पुलिसवालों के सामने लड़की ने उतार दिए कपड़े appeared first on MastiWale.