चित्तौडग़ढ़। भीलवाड़ा में एक युवक से कोर्ट मैरिज कर अगले ही चित्तौडग़ढ़ भ्रमण पर आई युवती ने ऐसी हरकत कर दी कि पति और जिसने भी सुना वो अवाक रह गए। दरअसल युवती की शादी सोमवार को ही हुई थी और वो पति के साथ बाइक से चित्तौडग़ढ़ घूमने आई थी।
भीलवाड़ा के गेंगाका खेड़ा तहसील कोटड़ी हाल संजय कॉलोनी निवासी संपत पुत्र बालू सुथार ने इंदौर की नीतून के साथ सोमवार को ही भीलवाड़ा न्यायालय में कोर्ट मैरिज की थी। युगल मंगलवार को बाइक पर चित्तौडग़ढ़ घूमने आया। यहां दुर्ग भ्रमण के बाद दोपहर में प्रताप सेतु मार्ग पर एक हैंडलूम की दुकान पर खरीदारी के दौरान युवती ने तबीयत खराब होने का बहाना किया।
इस पर हैंडलूम पर कार्यरत कर्मचारी ने दोनों को स्टेशन क्षेत्र के एक होटल में ठहरने का सुझाव दिया। होटल में युवती नीतून दो हजार रुपए नकद, मोबाइल फोन तथा बाइक की चाबी लेकर चंपत हो गई। संपत ने हैंडलूम कर्मचारियों की भूमिका पर संदेह जताया। इस पर कोतवाली पुलिस ने तीन कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
सामने आया कि इनमें से एक कर्मचारी युवती के मायाजाल में फंसकर उसे बाइक पर बिठाकर ले गया, लेकिन बाद में उसे निम्बाहेड़ा रोड पर छोड़ आया। संपत ने बताया कि कोर्ट मैरिज से पहले उसने लडक़ी के माता-पिता को दो लाख रुपए दिए थे। कुछ साल पहले संपत इंदौर में रहता था। वहां एक दोस्त के माध्यम से शादी का यह प्रस्ताव आया था।
The post शादी बाद घूमने गई दुल्हन की हरकत से सब अवाक appeared first on MastiWale.