टीवी सीरियल जमाई राजा और एक हजारों में मेरी बहना है में काम कर चुकीं निया शर्मा ने बताया कि वो एक हैंडसम और अच्छे लड़के को डेट करना चाहती हैं। आपको बता दें कि निया को उनके को स्टार्स वरून जैन और कुशाल टंडन के साथ कई बार साथ देखा जा चुका है लेकिन फिर भी वो अपने आप को सिंगल बता रही हैं।
एक इंटरव्यू में निया ने बताया कि ये वक्त होता है जब आपको किसी का साथ चाहिए, मैं उस शख्स के साथ मिलना पसंद करूंगी जिसके अंदर शादी का करने की कोई चाह न हो या वो एक सीरियस अफेयर में नहीं पड़ना चाहता हो।
निया ने आगे बताया कि मैं उस लड़के को डेट करने के लिए तैयार हूं जो हैंडसम हो, अच्छा दिखता हो और किसी भी बात को दिल पे नहीं लेता हो। बाकी को स्टार्स के साथ अफेयर की खबरों को नकार दिया। कुशाल टंडन के साथ डेट की बात को साफ नकारते हुए निया ने कहा मैं कुशाल को डेट नहीं कर रही थी। मैं और कुशाल दोनों अच्छे दोस्त थे और अभी भी हैं।
The post सिंगल से अब मिंगल होना चाहती हैं यह टीवी एक्ट्रेस appeared first on MastiWale.