
मुंबई.सोमवार को होली के मौके पर एक चैनल की ओर से पार्टी होस्ट की गई। इस दौरान कई सेलेब्स की पर्सनैलिटी के दूसरे पहलू भी देखने को मिले। मसलन, सुशांत सिंह राजपूत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे सेलिब्रेशन के दौरान हुक्का पीती नजर आईं तो वहीं, मोना सिंह को खुलकर बियर की कैन शो करते देखा गया। अंकिता, मोना के अलावा, एकता कपूर, अविका गौर क्रिस्टल डिसूजा, तान्या शर्मा, मनीष रायसिंघानी, श्वेता बसु प्रसाद, रोहन मेहरा और कांची सिंह सहित कई सलेब्स पार्टी में मौजूद थे। भांग के नशे में चूर होना चाहती थीं अंकिता…
अंकिता ने इस दौरान dainikbhaskar.com से बातचीत में कहा, “मुझे रंग बहुत पसंद हैं। मेरी दुआ है कि सभी की जिंदगी खूबसूरत रंगों से भर जाए। इस साल मैं दोस्तों के साथ होली मना रही हूं। ईमानदारी से कहूं तो मैं भांग के नशे में चूर हो जाना चाहती हूं।”





The post किसी ने पिया हुक्का, किसी के हाथ में दिखी बियर, ऐसी रही TV स्टार्स की होली appeared first on MastiWale.
Advertisements