
बहुत पुरानी कहावत है कपड़ों से किसी की औकात नहीं नापी जाती। जिसने भी कहा है बिल्कुल सही कहा है। हाल ही थाईलैंड में एक ऐसा मामला सामने आया है, जब एक शख्स को लोगों ने उसके पहनावे को देखकर भिखारी और गरीब समझ लिया। लेकिन जब उसने लाखों रुपए कैश निकाले तो सब देखते रह गए। ये है पूरा मामला…
– सोशल साइट्स पर इस शख्स की कहानी इन दिनों काफी वायरल हो रही है। हालांकि, इसके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।
– बताया जाता है कि एक दिन यह शख्स थाईलैंड के सिंग बुरी क्षेत्र स्थित ‘Maxsingburibike’ नामक शोरूम पर फटे हाल पहुंचा था।
– पहले उसने खिड़की से पूरे शोरूम का मुआयना किया और कुछ देर बाद उसके अंदर पहुंचा।
– शोरूम में मौजूद सभी लोग उसे देखने लगे, लोगों को लगा कि ये कोई भिखारी या मजदूर होगा।
– लेकिन जैसे ही उसने एक शख्स से शोरूम के मालिक के बारे में पूछा और हार्ले डेविडसन गाड़ी खरीदने के बात कही तो सब हंसने लगे और उनका मजाक उड़ाने लगे। कुछ देर तक सेल्स मैन उसे इग्नोर करते रहे।
– इसके बाद उस शख्स ने चिल्लाते हुए शोरूम ओनर को बुलाया और सारी बातें बताई। इस दौरान वहां मौजूद सभी की निगाहें दोनों पर टिकी थी।
– करीब 10 मिनट के बाद शोरूम के मालिक ने उन्हें हार्ले डेविसन दिखाई और उसकी कीमत करीब 12 लाख रुपए बताया।
– गाड़ी का मुआयना करने के बाद शख्स ने तुरंत सबके सामने 12 लाख रुपए कैश निकाल कर रख दिए।
– वहां मौजूद सभी लोग एकटक निगाह से उस शख्स की ओर देखने लगे। सबको यही लग रहा था क्या सचमुच इस शख्स के पास इतने पैसे हैं।
– बताया जाता है कि एक दिन यह शख्स थाईलैंड के सिंग बुरी क्षेत्र स्थित ‘Maxsingburibike’ नामक शोरूम पर फटे हाल पहुंचा था।
– पहले उसने खिड़की से पूरे शोरूम का मुआयना किया और कुछ देर बाद उसके अंदर पहुंचा।
– शोरूम में मौजूद सभी लोग उसे देखने लगे, लोगों को लगा कि ये कोई भिखारी या मजदूर होगा।
– लेकिन जैसे ही उसने एक शख्स से शोरूम के मालिक के बारे में पूछा और हार्ले डेविडसन गाड़ी खरीदने के बात कही तो सब हंसने लगे और उनका मजाक उड़ाने लगे। कुछ देर तक सेल्स मैन उसे इग्नोर करते रहे।
– इसके बाद उस शख्स ने चिल्लाते हुए शोरूम ओनर को बुलाया और सारी बातें बताई। इस दौरान वहां मौजूद सभी की निगाहें दोनों पर टिकी थी।
– करीब 10 मिनट के बाद शोरूम के मालिक ने उन्हें हार्ले डेविसन दिखाई और उसकी कीमत करीब 12 लाख रुपए बताया।
– गाड़ी का मुआयना करने के बाद शख्स ने तुरंत सबके सामने 12 लाख रुपए कैश निकाल कर रख दिए।
– वहां मौजूद सभी लोग एकटक निगाह से उस शख्स की ओर देखने लगे। सबको यही लग रहा था क्या सचमुच इस शख्स के पास इतने पैसे हैं।
वायरल हुईं फोटोज
– इसी दौरान कुछ लोगों ने उसकी तस्वीर क्लिक करनी शुरू कर दी और बाद में उसकी फोटोज सोशल साइट्स फेसबुक पर अपलोड कर दिया।
– देखते ही देखते इस शख्स की कहानी वायरल हो गई।
– एक वेबसाइट के मुताबिक, शख्स की तस्वीर वायरल होने के बाद उसकी बहन ने इस शख्स के पहचान के बारे में जानकारी दी।
– उन्होंने बताया कि ये मेरा भाई है और उसका नाम लंग डेचा है। उनका कहना था कि लंग काफी सिंपल इंसान है, लेकिन वो अमीर नहीं है। लंग काफी मेहनती है और उसका सपना था खुद का हार्ले डेविडसन खरीदना। वो काफी समय से इसके लिए पैसे भी जमा कर रहा था।
– देखते ही देखते इस शख्स की कहानी वायरल हो गई।
– एक वेबसाइट के मुताबिक, शख्स की तस्वीर वायरल होने के बाद उसकी बहन ने इस शख्स के पहचान के बारे में जानकारी दी।
– उन्होंने बताया कि ये मेरा भाई है और उसका नाम लंग डेचा है। उनका कहना था कि लंग काफी सिंपल इंसान है, लेकिन वो अमीर नहीं है। लंग काफी मेहनती है और उसका सपना था खुद का हार्ले डेविडसन खरीदना। वो काफी समय से इसके लिए पैसे भी जमा कर रहा था।
The post भिखारी समझ शोरूम से भगा रहे थे लोग, लाखों रुपए निकाले तो देखते रह गए appeared first on MastiWale.
Advertisements